तकनीकी कारणों से समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो रेल सेवा एक घंटे प्रभावित
नई दिल्ली। तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की येलो लाइन (Yellow Line) के एक खंड पर बृहस्पतिवार को सुबह सेवाएं एक घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रहीं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। येलो लाइन दिल्ली के समयपुर बादली (Samaypur Badli) को गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर (HUDA City Center) से जोड़ती है। एक सूत्र ने कहा, “येलो लाइन के केंद्रीय सचिवालय-कश्मीरी गेट खंड पर ‘ओवर हेड इक्विप्मेंट’ (ओएचई) प्रणाली में कुछ समस्या आने के कारण मेट्रो एक घंटे से अधिक समय तक देरी से चली। हालांकि, इस समस्या को बाद में दूर कर लिया गया।” दिल्ली...