काजोल ने येलो सूट में शेयर की फोटो, स्माइल के कायल हुए फैंस
मुंबई। एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने बुधवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक सेल्फी शेयर की और 'वेडनेसडे विजडम (Wednesday Wisdom)' कोट पोस्ट किया। फोटो में काजोल येलो कलर के एथनिक सूट में नजर आ रही हैं और उन्होंने बालों को आधा बांधा हुआ है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा जो लोग इस बात पर दिमाग लगाकर समय बर्बाद करते हैं कि गिलास आधा भरा है या आधा खाली है। वे यह बात भूल जाते हैं... इसे दोबारा भी भरा जा सकता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, काजोल को पिछली बार 'लस्ट स्टोरीज 2 (Lust Stories 2)' में देवयानी के...