Yogita Bihani

  • ‘अलोन’ में कपिल शर्मा के साथ नजर आएंगी योगिता बिहानी

    मुंबई। म्यूजिकल वीडियो 'अलोन (Alone)' में एक्ट्रेस योगिता बिहानी (Yogita Bihani) कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ काम करती नजर आएंगी। योगिता बिहानी (Yogita Bihani) ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अभिनीत फिल्म 'विक्रम वेधा (Vikram Vedha)' से बॉलीवुड में कदम रखा। एक्ट्रेस ने कहा, जब से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो शुरू हुआ है, तब से मैं उनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं।  ये भी पढ़ें- http://भोपाल में बाल अधिकारों के लिए धर्म गुरुओं से मांगी मदद जब मुझे बताया गया कि मुझे 'अलोन' में कपिल के अपोजिट कास्ट किया जाएगा, तो...