बिहार में डीजे को लेकर कोहरामः एक युवक की हत्या, कई अन्य घायल
नवादा। बिहार में नवादा (Nawada) जिले के रजौली थाना क्षेत्र में बारात में डीजे ( DJ ) बजाने को लेकर हुये विवाद में एक युवक की हत्या (Youth killed) कर दी गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार की रात जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवां गांव से रजौली थाना क्षेत्र के उस्मान गांव निवासी लालमणि यादव के यहां बारात आयी हुयी थी। बरात में डीजे बजाने को लेकर बाराती और ग्रामीण के बीच विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि कई अन्य घायल हो गये। घायलों...