Z6 III

  • निकॉन ने लाँच किया जेड6 आईआईआई

    निकॉन कॉरपोरेशन की भारतीय इकाई निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज अपने बहुप्रतीक्षित कैमरा जेड6 आईआईआई को लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 247990 रुपये हैं। लेकिन इसमें लैंस की कीमत शामिल नहीं हैं। निकॉन इंडिया के प्रबंध निदेशक सज्जन कुमार और निकॉन सिंगापुर पीटीई लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कीजो फुजी ने इसे यहां पर लाँच किया। और इस मौके पर कुमार ने कहा की निकॉन इंडिया वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की कला को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार किए गए अपने फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही जेड9 और...