सर्वजन पेंशन योजना

zero bill

  • एक लाख जीरो बिल लेकर पंजाब पहुंचे केजरीवाल

    मोहाली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में लोगों को दिखाया है कि दिल्ली में उनके राज में लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं। इसके लिए वे जीरो बिल वाली एक लाख कॉपी ले गए थे। उन्होंने इस आधार पर पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि वह एक लाख के मुकाबले एक हजार जीरो बिल दिखाए। केजरीवाल शनिवार को आंदोलन कर रहे शिक्षकों से भी मुखातिब हुए और कहा कि आप की सरकार बनी तो सभी कच्चे शिक्षकों की नौकरी पक्की की जाएगी। arvind Kejriwal zero bill केजरीवाल शनिवार को पंजाब के...