आज खास

Akhilesh yadav का Yogi पर तंज, कहा- यदि 'बाबा सीएम' का उत्तराखंड से पलायन नहीं होता यूपी की जनता के 5 साल बर्बाद...

Share
Akhilesh yadav का Yogi पर तंज, कहा- यदि 'बाबा सीएम' का उत्तराखंड से पलायन नहीं होता यूपी की जनता के 5 साल बर्बाद...
मुजफ्फरनगर | UP Akhilesh Yadav Yogi : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सपा और भाजपा में सीधी टक्कर चल रही है. राजनीतिक जानकार भी मानते हैं कि उत्तर प्रदेश में असली लड़ाई योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच में ही है. इसी क्रम में अखिलेश यादव ने एक बार फिर मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला किया है. अखिलेश यादव ने कैराना मामले में योगी आदित्यनाथ को देते हुए कहा कि अगर बाबा मुख्यमंत्री उत्तराखंड से पलायन ना किया होता तो आज उत्तर प्रदेश के 5 साल बर्बाद नहीं हुए होते. अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ में सिर्फ गरीबों का नुकसान किया है और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की है. UP Akhilesh Yadav Yogi :

बाबा मुख्यमंत्री को नहीं आता लैपटॉप चलाना

UP Akhilesh Yadav Yogi : अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री को लैपटॉप चलाना नहीं आता . इसीलिए उन्होंने सपा सरकार द्वारा शुरू की गई लैपटॉप योजना को बंद कर दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री कहते हैं कि पलायन हो गया लेकिन ऐसा कुछ तो हुआ ही नहीं था. अखिलेश यादव ने कहा कि यदि बाबा मुख्यमंत्री का उत्तराखंड से पलायन नहीं होता तो आज उत्तर प्रदेश काफी आगे निकल गया होता. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लोगों का 5 साल बर्बाद कर दिया. इसे भी पढ़ें- दिल्ली में पार्टियों में शराब परोसने के लिए लाइसेंस वाले स्थानों को अलग परमिट की आवश्यकता नहीं होगी UP Akhilesh Yadav Yogi : अखिलेश यादव ने कोरोना महामारी के दौरान भी सरकार की किए गए कामों पर सवाल उठाए. अखिलेश ने कहा कि हर मंच से योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि उन्होंने कोरोना के दौरान यह किया वह किया. लेकिन उत्तर प्रदेश के लोगों को पता है कि किस तरह ऑक्सीजन के अभाव में लोगों की तड़प तड़प कर मौत हुई. जब विधायकों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा था तो आप लोगों की तो क्या बात करें. इसे भी पढ़ें- पहले लिखकर दो कि वैक्सीन लगाने के बाद कुछ नहीं होगा, कुछ हुआ तो जिम्मेवार…., ग्रामीण महिला ने SP के सामने रखी ये शर्त
Published

और पढ़ें