ताजा पोस्ट

Bengal Election 2021: BJP के पिटारे में सिर्फ फूफकारने वाले COBRA निकले मिथुन , कहीं से भी नहीं लड़ेंगे चुनाव  

ByNI Desk,
Share
Bengal Election 2021: BJP के पिटारे में सिर्फ फूफकारने वाले  COBRA निकले मिथुन , कहीं से भी नहीं लड़ेंगे चुनाव  
Kolkata: Mithun Chakraborty का BJP में जोरदार स्वागत किया गया था. अनुमान लगाया जा रहा था कि  BJP  कम से कम एक सीट पर तो मिथुन पर दांव खेलेगी.  लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मिथुन BJP के दिखाने वाले ही हथियार थे. मिथुन ने भी भाजपा का हाथ थामने के साथ कहा था कि वो एक COBRA हैं. उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बात लगता है कि मिथुन कोबरा तो थे लेकिन दिखाने वाले. बता दें कि बंगाल की सत्ता पर बैठी Trinamool Congress ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा वाले सुर्खियां बटोरने के लिए किसी को भी पार्टी में शामिल करने के लिए तैयार हो जाते हैं. बता दें कि BJP ने अपने प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस अंतिम सूची में भी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का नाम नहीं है. इससे अब स्थिति साफ हो गयी है कि  मिथुन इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि मिथुन स्टार प्रचारक के रूप में चुनाव प्रचार करेंगे. इसे भी पढ़ें- दिल्ली में एलजी तब क्या राजनेता?

कोलकाता के किसी सीट से चुनाव लड़े जाने की थी सूचना

7 मार्च को मिथुन चक्रवती ने पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली में BJP ज्वाइन की थी. मिथुन को भव्य तरीके से भाजपा में शामिल किया गया था. ऐसे में माना जा रहा था कि BJP कोलकाता (Kolkata) के शहरी क्षेत्र से मिथुन पर दाव खेलने का मन बना चुकी है. इस खबर पर सूत्रों में भी मुहर लगायी थी. लेकिन BJP के आखिरी लिस्ट के सामने आने के बाद से मिथुन के चुनाव लड़ने की सभी उम्मीदें खत्म हो गयी है. बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने तीन दिन पहले ही कोलकाता के मतदाता बने है. इसके पहले मिथुन का नाम मुंबई की वोटर लिस्ट में जुड़ा हुआ था. इसे भी पढ़ें- कई राज्यपाल, एलजी होने है नियुक्त

30 मार्च को नंदीग्राम की रैली में रहेंगे शामिल

Bengal Election में गहमा-गहमी काफी बढ़ी हुई है.  नंदीग्राम में तो राजनीतिक स्थिति और भी ज्यादा गर्मी पैदा करती  है. यहां दो पुराने साथी एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं. NANDIGRAM  में TMC की ओर से ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. वहीं उनके विरोध में TMC से BJP मेंं गये प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी हैं. दोनों ही लगातार एक दूसरे के खिलाफ बड़े हमले कर रहे  हैं. यहां कारण है कि बंगाल चुनाव में  नंदीग्राम हॉटसीट पर बनी हुई है. इसी कड़ी में भाजपा होली के ठीक बाद एक बड़ी रैली करने वाली हैं. 30 मार्च को होने वाली  इस रैली में भाजपा के स्टार प्रचार मिथुन चक्रवर्ती और गृह मंत्री AMIT SHAH  भी मौजूद रहेंगे. इसे भी पढ़ें-  अब परमबीर पर आरोपों की बौछार
Published

और पढ़ें