आज खास

NITI Aayog Report : देश में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश हैं सबसे गरीब राज्य, जानें कौन है सबसे अमीर...

ByNI Desk,
Share
NITI Aayog Report : देश में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश हैं सबसे गरीब राज्य, जानें कौन है सबसे अमीर...
नई दिल्ली | NITI Aayog Latest Report : भारत में सबसे गरीब राज्य बिहार है. उसके बाद झारखंड और उत्तर प्रदेश का नंबर आता है. नीति आयोग के बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) की रिपोर्ट से उक्त बातें सामने आई है. इसी में भारत में ये राज्य देश के सबसे गरीब राज्यों में से एक चुने गये हैं. रिपोर्ट में बताया गया है बिहार की 51.91% जनसंख्या गरीब है. वहीं झारखंड में 42.16 % और उत्तर प्रदेश में 37.79 % आबादी गरीब है. सूचकांक में मध्य प्रदेश (36.65 %) चौथे स्थान पर है, जबकि मेघालय (32.67 %) पांचवें स्थान पर है. NITI Aayog Latest Report :

केरल है सबसे अमीर राज्य

NITI Aayog Latest Report :  केरल (0.71 %), गोवा (3.76 %), सिक्किम (3.82 %), तमिलनाडु (4.89 %) लोग गरीबों की श्रेणी में आते हैं. देश में केरल (5.59 %) पूरे देश में सबसे कम गरीबी वाला राज्य हैं. केरल नीति आयोग के सूचकांक में सबसे नीचे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, भारत का राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक ऑक्सफोर्ड पॉवर्टी एंड ह्यूमन डेवलपमेंट इनीशिएटिव (OPHI) और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा विकसित विश्व स्तर पर स्वीकृत और मजबूत पद्धति का उपयोग कर तैयार किया जाता है. इसे भी पढें- आधार लिंकिंग PM KISAN खाता की 10वीं किस्त प्राप्त करने के लिए आवश्यक, लिंक करने के लिए चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका

इन चीजों का किया जाता है अकलन

NITI Aayog Latest Report :  बता दें कि भारत के MPI में तीन समान आयामों- स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर का मूल्यांकन किया जाता है. इसका आकलन पोषण, बाल और किशोर मृत्यु दर, प्रसवपूर्व देखभाल, स्कूली शिक्षा के वर्ष, स्कूल में उपस्थिति, खाना पकाने के ईंधन, स्वच्छता, पीने के पानी, बिजली, आवास, संपत्ति तथा बैंक खाते जैसे 12 संकेतकों के जरिये किया जाता है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सूचकांक की प्रस्तावना में कहा कि भारत के राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक का विकास एक सार्वजनिक नीति उपकरण स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है. इसे भी पढें-लोगों को किम जोंग-उन की शैली की नकल करने से रोकने के लिए उत्तर कोरिया ने चमड़े के कोट पर प्रतिबंध लगाया
Published

और पढ़ें