हिसार (हरियाणा)। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) ने रविवार को आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur Assembly Seat) पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश (Jai Prakash) को करीब 16,000 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि अंतिम जीत का अंतर अभी घोषित नहीं किया गया है। आदमपुर उपचुनाव (Adampur by-election) के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई थी। (भाषा)
आज खास| नया इंडिया| BJP Bhavya Bishnoi Wins Adampur by-election आदमपुर उपचुनाव में भाजपा के भव्य बिश्नोई जीते