Warning: A non-numeric value encountered in /home/u346475527/domains/nayaindia.com/public_html/wp-content/themes/nayaindia2023/functions.php on line 1611
Corona Blast in Mumbai Jails! मुंबई की आधारवाड़ी जेल में 32 कैदी संक्रमित
सर्वजन पेंशन योजना
आज खास

मुंबई की जेलों में कोरोना ब्लास्ट! आधारवाड़ी जेल में 32 कैदी और स्टाफ कोरोना संक्रमित

ByNI Desk,
Share

मुंबई | Corona Blast in Mumbai Jails! कोरोना की तीसरी लहर में भी देश में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्य महाराष्ट्र के मुंबई में हालात बेहद ही खराब है। मुंबई लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन मामलों के बीच अब यहां की जेलों में भी कोरोना विस्फोट हो रहा है। मुंबई जेल के बाद अब कल्याण के आधारवाड़ी जेल (Aadharwadi Jail) में 32 कैदी और 3 स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि, इससे पहले मुंबई की आर्थर रोड जेल में 30 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

ये भी पढ़ें:- कोलकाता में ओमिक्रॉन सैंपल में मिला BA.2 स्ट्रेन, स्वास्थ्य विभाग चिंता में, सामुदायिक तौर पर फैलने का खतरा

अन्य लोगों का भी करवाया गया टेस्ट
Corona Blast in Mumbai Jails! इस संबंध में जेल अधीक्षक अंकुश सदफुले ने कहा कि, जेल में संक्रमित पाए गए कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। मुंबई जेल में कैदियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद आधाड़वाड़ी जेल में भी कैदियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया तो कुल 35 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में अन्य लोगों का टेस्ट भी कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- देश को दोहरी कामयाबी, स्वदेशी एंटी टैंक मिसाइल और सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

जेल में बनाया गया क्वारंटीन सेंटर
जानकारी के मुताबिक, आधारवाड़ी जेल में एक क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है जिसमें कुछ संक्रमित कैदियों को रखा जा रहा है। इसके अलावा डॉन बॉस्को स्कूल में भी कैदियों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। जनकारी के अनुसार, आधारवाड़ी जेल में वर्तमान में 1500 से ज्यादा कैदी रहते हैं। ऐसे में इन भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है।

ये भी पढ़ें:-  छत्तीसगढ़: कोरोना के चलते सरकारी कार्यालयों में भी वर्क फ्रॉम होम

ये भी पढ़ें:- राजधानी दिल्ली में आज कोरोना से 23 लोगों की मौत, सामने आए 21 हजार 259 नए केस

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + fourteen =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें