आज खास

भारत में बढ़ता जा रहा कोरोना, 24 घंटे में 43 हजार पार पहुंचे नए पॉजिटिव, केरल के बाद महाराष्ट्र में भी बढ़े केस

Byदिनेश सैनी,
Share
भारत में बढ़ता जा रहा कोरोना, 24 घंटे में 43 हजार पार पहुंचे नए पॉजिटिव, केरल के बाद महाराष्ट्र में भी बढ़े केस
नई दिल्ली | Coronavirus Increasing again India : भारत में कोरोना संक्रमण फिर से पहले की तरह बढ़ता दिखाई दे रहा है। केरल (Kerala) में तो कोरोना से हालात बेकाबू हैं ही अब महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। मुंबई में 24 घंटे के दौरान 532 नए केस दर्ज किए गए हैं जो कि, जुलाई के बाद नए मामलों में सबसे बड़ा इज़ाफा है। मुंबई की मेयर तो पहले ही दावा कर चुकी हैं कि मुंबई में तीसरी लहर आ चुकी है। इसी बीच देशभर में पिछले 24 घंटे में बढ़ोतरी के साथ 43 हजार 263 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। जबकि, 338 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इसी दौरान देश पिछले 24 घंटे में 40 हजार 567 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत की ताजा स्थिति (Coronavirus Increasing again India) कोरोना के कुल मामले - 3 करोड़ 31 लाख 39 हजार 981 अबतक कुल मौतें - 4 लाख 41 हजार 749 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार 618 अभी कुल एक्टिव केस - 3 लाख 93 हजार 614 अबतक किया गया कुल टीकाकरण - 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार डोज वहीं, देशभर में बीते दिन 86.91 लाख टीके लगाए गए हैं, जिसके बाद 8 सितंबर तक देशभर में 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। ये भी पढ़ें :- Tripura में हिंसक झड़प, पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ कर लगाई आग, CPM-BJP के कार्यकर्ता घायल, Watch VIDEO Maharashtra में बढ़ी चिंता कोरोना की तीसरी लहर को लेकर महाराष्ट्र में चिंता बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र राज्य की रिपोर्ट देखे तो यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार 174 नए मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 लाख 97 हजार 872 हो गई है, जबकि कुल मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1 लाख 37 हजार 962 हो गई। ये भी पढ़ें :- तालिबान के नए शिक्षा मंत्र ने कहा- पढ़ाई-लिखाई से कुछ नहीं होता PHD और Master’s degree की वैल्यू नहीं.. Kerala में कोरोना संक्रमण पर नहीं हो रहा कंट्रोल केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30 हजार 196 नए केस दर्ज होने के बाद एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। इसी दौरान राज्य में 181 लोगों की कोरोना से मौत भी दर्ज की गई है। केरल में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42 लाख 83 हजार 494 हो गई। जिनमें से अब तक कुल 22 हाजर 001 मरीज ने दम तोड़ दिया है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 27 हजार 579 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। जिसके बाद अब तक कुल रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 40 लाख 21 हजार 456 हो गई है। फिलहाल अभी भी राज्य में 2 लाख 39 हजार 480 मरीज उपचाराधीन हैं।
Published

और पढ़ें