nayaindia सीमेंट मिक्सर में बैठ घर जा रहे थे मजदूर - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
आज खास| नया इंडिया|

सीमेंट मिक्सर में बैठ घर जा रहे थे मजदूर

भोपाल। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में अनेक किस्म की मार्मिक तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर शनिवार को देखने को मिली। बिना कामधंधें के एक महीने से ज्यादा समय तक महाराष्ट्र में फंसे मजदूर सीमेंट मिक्सर मशीन में बैठ कर अपने गांव जा रहे थे। महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे इन बेचारे मजदूरों को मध्य प्रदेश के उज्जैन में ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया। ये मजदूर लॉकडाउन की वजह से कामकाज बंद होने के बाद परेशानियों का सामना कर रहे थे।

डीएसपी ट्रैफिक उमाकांत चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह इंदौर उज्जैन सीमा के पंथपिपलाई बॉर्डर पर ट्रैफिक के जवानों ने एक मिक्सर मशीन को देखा। पुलिस को शक हुआ कि जब निर्माण के काम बंद हैं, तो यह मिक्सर मशीन इतने लंबे रूट पर क्यों जा रही है। तभी एक पुलिस अधिकारी ने ड्राइवर से बातचीत की। शक होने पर मिक्सर पर कान लगा कर सुना तो अंदर कुछ आवाज आ रही थीं। पुलिस ने ढक्कन खुलवाया तो देखा कि उसमें 14 लोग बैठे थे। बताया जा रहा है कि जल्दी उन्हें बस से घर भेज दिया जाएगा। मिक्सर मशीन जब्त कर लिया गया है। उसके ड्राइवर के खिलाफ सांवेर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + six =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
‘गर्म’ राहुल के सिपहसालार नाथ- गोविंद क्यों ‘ठंडे’
‘गर्म’ राहुल के सिपहसालार नाथ- गोविंद क्यों ‘ठंडे’