आज खास

Birthday पर आशीर्वाद लेने के लिए अंदर घुस गया दलित बच्चा, पिता पर ठोंका 25000 का जुर्माना औऱ सफाई के लिए...

Share
Birthday पर आशीर्वाद लेने के लिए अंदर घुस गया दलित बच्चा, पिता पर ठोंका 25000 का जुर्माना औऱ सफाई के लिए...
कोप्पल | Birthday Karnataka Koppal News : 21वीं सदी में भारत में जातिगत भेदभाव के मामले सामने आते रहे हैं. एक बार फिर से कर्नाटक के कोप्पल से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. बताया गया है कि कोप्पल के मियां पुरा गांव में रहने वाले एक दलित परिवार का बच्चा 4 दिन पहले अपने जन्मदिन पर मंदिर में प्रवेश कर गया था. हनुमान जी के मंदिर में दलित बच्चे के प्रवेश करने पर पुजारी समेत ऊंची जाति के लोग नाराज हो गए. इसके बाद ना सिर्फ दलित परिवार को प्रताड़ित किया गया बल्कि पिता से ₹25000 बतौर जुर्माने की भी मांग की है. इतना ही नहीं परिवार को अलग से ₹10000 जमा कराने को कहा गया ताकि मंदिर की साफ सफाई की जा सके.

पिता के साथ बाहर से करता था दर्शन

Birthday Karnataka Koppal News : इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए दलित परिवार का कहना है कि बच्चा अपने पिता के साथ रोज दर्शन करने जाता था. लेकिन पुरानी परंपराओं और मंदिर के ट्रस्ट कि आज्ञा के अनुसार मंदिर के बाहर से ही दर्शन किया करता था. लेकिन 4 दिन पहले बच्चे का जन्मदिन था इसलिए वह अकेले ही मंदिर दर्शन करने पहुंच गया. जन्मदिन होने के कारण बच्चे ने सोचा कि क्यों ना मंदिर के अंदर जाकर मूर्ति छूकर आशीर्वाद लिया जाए. इसी मनसे के साथ बच्चा मंदिर में प्रवेश कर गया जिसके बाद यह सारा बवाल खड़ा हो गया. इसे भी पढ़ें - मनोरंजन इंड्रस्टी की खूबसूरत एक्ट्रेस और उनके दोस्त की कार हादसे में मौत, वैकेशन पर गए थे गोवा

प्रशासन ने लगाई फटकार

Birthday Karnataka Koppal News : बच्चे के मंदिर में प्रवेश करने पर जुर्माना लगाने की बात से इलाके में माहौल गरमा गया. सूचना मिलने पर प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया. पूरी जानकारी लेने के बाद प्रशासन ने जुर्माना लगाने वालों की जमकर क्लास लगाई. इसके साथ ही थाना प्रभारी सिद्धेश ने कहा कि भविष्य में ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने भी इलाके का दौरा किया. इसे भी पढ़ें- RR Vs Pbks IPL : जीतकर भी Sanju Samson को हुआ नुकसान, जानें क्यों होंगे नाखुश…
Published

और पढ़ें