लाइफस्टाइल/धर्म

धमाकाः VI के एक रिचार्ज में अनलिमिटेड डेटा के साथ बहुत कुछ, जानें, बेस्ट प्लान

ByNI Desk,
Share
धमाकाः VI के एक रिचार्ज में अनलिमिटेड डेटा के साथ बहुत कुछ, जानें, बेस्ट प्लान
टेलीकॉम कंपन्नियां लगातार अपने दर्शकों के लिए नए-नए प्लान्स ( NEW PLANS)  लेकर आ रही है. सबसे पहले Jio ने अपने धमाकेदार ऑफर की शुरुआत की थी. इसके बाद मैदान में एयरटेल और आईडिया  जैसी कंपन्नियां भी आ गयी थी.  हाल ही में Vodaphone IDEA  अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लाया है. बड़ी टेलीकॉम कंपनी में शुमार Vodaphone IDEA लोगों में अपनी मजबूत पकड़ के लिए धांसू प्लान लेकर आई है. Vodaphone IDEA अपने नए प्लान में ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा के साथ और भी कई ऑफर लेकर आई है. Vodaphone IDEA मात्र 299 रुपये में प्रतिदिन 4जीबी डाटा का ऑफर दिया जा रहा है. आज हम बात करेंगे Vodaphone IDEA के कुछ धमाकेदार ऑफर के बारे में....

Vodaphone IDEA का 299 का प्लान

Vodaphone IDEA अपने 299 के रिचार्ज में प्रतिदिन 4 जीबी डाटा दे रहा है. ये डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जा रहा है.  Vodaphone IDEA के इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ ही रोजाना 100 SMS की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.Vodaphone IDEA के इस प्लान में ग्राहकों को Binge All Night Offer की सुविधा भी दी जा रही है. इसका मतलब है कि ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में  Vi Movies & TV का फ्री ऐक्सेस भी यूजर्स को मिलता है. इसे भी पढ़ें- Corona Returns: महाराष्ट्र में यहां लगा संपूर्ण लॉकडाउन, राज्य सरकारें ले सकती है कई बड़े फैसले….

Vodaphone IDEA का 399 का प्लान

Vodaphone IDEA का 399 का प्लान 56 दिन की वैद्यता के साथ आता है. Vodaphone IDEA  के इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. Vodaphone IDEA के इस ऑफर में प्रतिदिन 1. 5 जीबी डेटा दिया जाएगा. ग्राहकों को खुश करने के लिए 5GB एडिशनल डेटा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. Vodaphone IDEA के इस प्लान में भी ग्राहकों को Binge All Night Offer की सुविधा भी दी जा रही है. Vodaphone IDEA  के इस प्लान में Vi Movies & TV का फ्री ऐक्सेस भी यूजर्स को मिलता है. इसे भी पढ़ें-  World TB Day 2021 : भारत में अभी भी TB से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा – रिपोर्ट
Published

और पढ़ें