झांसी। बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी छावनी क्षेत्र में स्थित आशा विद्यालय के बच्चों के बीच एक गैर-सरकारी संगठन हमकदम ने स्कूल ड्रेस (यूनीफॉर्म) बांटा। दिव्यांग बच्चे स्कूल ड्रेस पाकर फूले नहीं समाए।
हमकदम संस्था की महिला सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों के आशा विद्यालय पहुंचकर बच्चों से संवाद किया, उनके क्रिया-कलापों को जाना। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापकों से भी बच्चों को लेकर संवाद किया और सभी बच्चों को यूनीफॉर्म वितरित की।
संस्था की अध्यक्ष उषा सेन ने बताया कि संस्था की ओर से जरूरतमंद बच्चों, बेटियों की मदद लगातार की जा रही है। उन्हें प्रशिक्षण आदि दिया जा रहा है। उसी क्रम में दिव्यांग बच्चों को यूनीफॉर्म दी गई।
उन्होंने बताया कि संस्था की संस्थापक उषा सचान ने अपने हनी ब्यूटी पार्लर और अकादमी में मूक-बधिर बालिकाओं को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया था। यूनीफॉर्म पाकर बच्चे खुश थे।