आज खास

कांग्रेस को राज्यसभा की एक सीट देगी डीएमके

Share
कांग्रेस को राज्यसभा की एक सीट देगी डीएमके
चेन्नई। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी मुख्य विपक्षी दल का दर्जा गंवाने की स्थिति की ओर बढ़ रही कांग्रेस को उसकी सहयोगी डीएमके ने बड़ी राहत दी है। डीएमके ने 10 जून को होने वाले दोवार्षिक राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए एक सीट छोड़ने का ऐलान किया है। पार्टी ने रविवार को तीन उम्मीदवारों की घोषणा की और प्रमुख सहयोगी कांग्रेस को एक सीट आवंटित करने का ऐलान किया। डीएमके ने राज्यसभा सदस्य केआरएन राजेश कुमार को बरकरार रखने का फैसला किया है। वे पिछले साल उपचुनाव में निर्विरोध चुने गए थे। गौरतलब है कि राज्य से छह सीटें खाली हो रही हैं। इनमें से डीएमके और मुख्य विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्ना डीएमके के तीन-तीन सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इस बार संख्या के हिसाब से चार सीटें डीएमके और उसकी सहयोगी पार्टियों को मिलेंगी। डीएमके अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया और कांग्रेस के लिए एक सीट छोड़ने की घोषणा की। स्टालिन ने कहा कि राजेश कुमार के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता तंजई एस कल्याणसुंदरम और तंजावुर जिले के पार्टी जिला सचिव व पार्टी के कानूनी प्रकोष्ठ सचिव आर गिरिराजन डीएमके के उम्मीदवार होंगे। मुख्यमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक सीट सहयोगी कांग्रेस के लिए तय की गई है। तमिलनाडु में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले ही डीएमके ने अनौपचारिक रूप से कांग्रेस को बता दिया था कि पहले दोवार्षिक राज्यसभा चुनाव में वह एक सीट उसको देगी। डीएमके की ओर से टीकेएस इलांगोवन, आरएस भारती और केआरएन राजेश कुमार का कार्यकाल खत्म हो रहा है। अन्नाडीएमके से ए नवनीत कृष्णन, एस आर बालासुब्रमण्यम और ए विजय कुमार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। कांग्रेस को मिली एक सीट के कई दावेदार बताए जा रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम सहित कुछ नेताओं के समर्थकों को उम्मीद है कि उनके नेता को मौका मिल सकता है। ध्यान रहे 2016 में महाराष्ट्र से उच्च सदन के लिए चुने गए चिदंबरम का कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त हो रहा है। हाल में चिदंबरम ने चेन्नई में एमके स्टालिन से मुलाकात की थी।
Published

और पढ़ें