इंडिया ख़बर

चुनावी घमासान! बंगाल-असम समेत पांच राज्यों की 475 सीटों पर मतदान शुरू

ByNI Desk,
Share
चुनावी घमासान! बंगाल-असम समेत पांच राज्यों की 475 सीटों पर मतदान शुरू
नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों (states assembly elections 2021) में 6 अप्रेल यानि आज तमिलनाडु की सभी 234 सीटों और केरल की भी सभी 140 सीटों पर वोटिंग (voting) हो रही है।असम में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है, जबकि पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly elections 2021) की 31 सीटों पर तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर भी आज मतदान हो रहा है।  विधानसभा चुनावों के इतर मल्लपुरम और कन्याकुमारी की लोकसभा सीटों पर भी आज वोटिंग हो रही है। इन सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 2 मई को ही घोषित किए जाएंगे। ये भी पढ़ें:- Earthquake: भूकंप के झटके से बिहार—बंगाल में कांपी धरती ! तमिलनाडु में 6.28 करोड़ से ज्यादा मतदाता 3998 में 234 लोगों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चुनाव में सीएम पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन समेत एएमएमके प्रमुख टीटीवी दिनाकरण के साथ-साथ कमल हासन और बीजेपी चीफ एल मुरुगन की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी। यहां देखने वाली बात यह है कि क्या इस बार एआईएडीएमके हैट्रिक लगाएगी या फिर एक दशक बाद राज्य की सत्ता में डीएमके की वापसी करेगी। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में, ग्रामीण हावड़ा, सुंदरबन क्षेत्र, डायमंड हार्बर और दक्षिण 24 परगना में बारुईपुर बेल्ट और हुगली जिले के कुछ हिस्सों में चुनाव हो रहा है। बंगाल विधानसभा के 31 स्थानों के लिए कुल 78,52,425 मतदाता 205 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। ये भी पढ़ें:- बंगाल और दिल्ली जीतने का ममता का दावा असम की 40 विधानसभा सीटों पर भी आज मतदान हो रहा है। अंतिम चरण में मतदाता वरिष्ठ मंत्री हिमंत बिस्व सरमा, उनके पांच कैबिनेट सहयोगियों और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार दास सहित 337 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
Published

और पढ़ें