Gaurikund Accident :- गौरीकुंड आपदा में रेस्क्यू टीम को आज दो और शव मिले। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि, विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता चल रहे 18 लोगों का आज 9वें दिन भी लगातार घटना स्थल पर जिलाधिकारी के निर्देशन मे खोजबीन का अभियान जारी है।
रेस्क्यू टीम ने आज सुबह दो और लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जिनमें एक लड़की व एक महिला का शव है। इनकी शिनाख्त की जा रही है, शेष 16 लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य जारी है। रेस्क्यू एवं खोजबीन टीम में डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, प्रशासन की टीमें शामिल हैं। (आईएएनएस)
Tags :Uttrakhand