COVID 19 Vaccine, Corona Vaccine, COVID 19 Vaccination,
नई दिल्ली | India Corona Latest Update: एक समय कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुए भारत ने आज दुनिया को दिखा दिया है कि उसमें कोरोना महामारी को हराने के लिए कितनी बड़ी क्षमता है। इतनी बड़ी आबादी को मात्र 10 महीनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाकर भारत ने इतिहास रचा है। आज गुरूवार को सुबह देश ने 103.5 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज का आंकड़ा पार कर लिया है।
India Corona Latest Update: इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 454 नए केस दर्ज किए गए हैं। ऐसे में मंगलवार के मुकाबले कल 3 हजार 831 नए संक्रमितों की वृद्धि हुई है। जिसके बाद देश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 78 हजार 831 हो गई है। वहीं इसी दौरान देश में 17 हजार 561 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है, लेकिन, 24 घंटे के दौरान 160 मरीजों की मौत भी हो गई है।
ये भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan का टूटा सब्र! बेटे Aryan से मिलने पहुंचे ऑर्थर रोड जेल – VIDEO
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति – India Corona Latest Update:
कोरोना के कुल मामले – 3 करोड़ 41 लाख 27 हजार 450
अबतक कुल मौतें – 4 लाख 52 हजार 811
अबतक कुल डिस्चार्ज – 3 करोड़ 34 लाख 95 हजार 808
अभी कुल एक्टिव केस – 1 लाख 78 हजार 831
केरल में संक्रमितों की संख्या फिर 11 हजार पार
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 150 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,70,584 हो गई। वहीं, संक्रमण से 82 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 27,084 हो गई।
ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले Petrol Diesel की कीमतें दे रही लगातार झटकें, आज फिर से बढ़े दाम
ये भी पढ़ें:- China की हर करतूत नाकाम करेंगी Indian Army, LAC पर तैनात की गई बोफोर्स तोपें, हर मौसम में करेंगी काम