ताजा पोस्ट

Indian Railways: होली के पहले ये ट्रेनें हो गयी रद्द, यहां देखें लिस्ट ...

ByNI Desk,
Share
Indian Railways: होली के पहले ये ट्रेनें हो गयी रद्द, यहां देखें लिस्ट ...
New Delhi: 22 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री के देश को संबोधन के बाद से जैसे सब कुछ थम सा गया था. आज उस बात को एक साल पूरे हो गये हैं. लेकिन एक बार फिर से बढ़ते कोरोना मामले देश को लॉकडाउन की ओर लेकर जा रहे हैं. कोरोना से ज्यादा प्रभावित जिलों में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगाया ( Night Curfew) जा चुका है. इसके साथ ही कई राज्यों में अब कोरोना जांच के बिना प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. ऐसे में आने वाले सप्ताह में होली के त्योहार को लेकर भी राज्यों की सरकारें हाई अलर्ट पर है. इस सबके बीच भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से चौंकाते हुए होली की पहले कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रद्द करने के साथ ही कई ट्रेनों को डाइवर्ट भी कर दिया गया है.अगर आप भी होली के मौके पर अपने परिवार के पास पहुंचने की सोच रहे थे तो आप भी जान लें कि रेलवे ने ट्रेनों के संबंध में क्या परिवर्तन किये हैं.

ट्वीट कर ट्रेनों के रद्द -डायवर्ट होने की दी जानकारी

भारतीय रेलवे ने इस संबंध में ट्वीट कर ट्रेनों के रद और डायवर्ट होने की जानकारी दी है. ट्वीट में रेलवे की ओर से लिखा गया है कि पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा- सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे से निकलने या टर्मिनेट होने वाली लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनें रद्द या डायवर्ट की जा रही है. इसलिए यात्रीगण इस संबंँध में ताजा स्टेटस की जानकारी ले लें. इन ट्रेनों को किया गया है रद्द.
  • 23 मार्च तक के लिए ट्रेन नंबर 09116/09115 रद्द.
  • 24 मार्च 2021 को ट्रेन नंबर 02973 सेवा गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द।
  • ट्रेन नंबर 09336 इंदौर-गांधीधाम की सेवा अहमदाबाद में समाप्त, अब यह ट्रेन अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच रद्द रहेगी.ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम-इंदौर विशेष 22 मार्च 2021 को शुरू होने वाली सेवा अहमदाबाद में समाप्त की जाएगी. यह ट्रेन गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच रद रहेगी.
इसे भी पढ़ें-  Monday Special: भगवान शिव से जुड़े अनोखे तथ्य, आइये जानते हैं भगवान शिव की संतानों के बारे में… ट्रेन नंबर 09003, 21 मार्च 2021 को अहमदाबाद और भुज के बीच रद रहेगी. ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस 22 मार्च 2021 को भुज और अहमदाबाद के बीच रद रहेगी. ट्रेन नंबर 06505 गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच 23 मार्च 2021 को रद रहेगी. ट्रेन नंबर 01192 अहमदाबाद और भुज के बीच 22 मार्च को रद रहेगी. ट्रेन नंबर 01191 भुज और अहमदाबाद के बीच 24 मार्च 2021 को रद रहेगी. इसे भी पढ़ें- World Water Day 2021: जानें, खड़े होकर पानी पीने के क्या हैं नुकसान, किडनी तक हो सकती है खराब

इन ट्रेनों के किया गया डायवर्ट

  •  20 और 23 मार्च को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 04311 बरेली-भुज को पालनपुर-भिलड़ी- सामाखियाली के रास्ते चलाया जाएगा.
  • 23 और 24 मार्च को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली को सामाखियाली-भिलड़ी-पालनपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया है और यह 17.05 बजे भुज से चलेगी.
इसे भी पढ़ें-  हैवान पति : पत्नी के अवैध संबंध होने के शक में तांबे के तार से सिल दिया प्राइवेट पार्ट
Published

और पढ़ें