आज खास

West Bengal के बाद अब Mamata Banerjee का अगला टारगेट ‘गोवा’, 28 अक्टूबर से शुरू कर रही दौरा

Byदिनेश सैनी,
Share
West Bengal के बाद अब Mamata Banerjee का अगला टारगेट ‘गोवा’, 28 अक्टूबर से शुरू कर रही दौरा
नई दिल्ली | Mamata Banerjee Goa Visit: पश्चिम (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अब पूरे जोश में हैं और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद गोवा में भी अपनी तृणमलू कांग्रेस पार्टी (TMC) के पांव पसारने की जुगत में लगी हुई हैं। टीएमसी अब त्रिपुरा और असम के बाद गोवा चुनावों में भी उतरने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए टीएमसी की मुखिया ममता दीदी 28 अक्टूबर को गोवा का दौरा करने जा रही हैं। ये भी पढ़ें:- SC ने कहा- किसानों को प्रदर्शन का अधिकार, लेकिन सड़कों को अनिश्चितकाल तक बंद नहीं कर सकते… Mamta banerjee ममता बनर्जी का होगा यह पहला गोवा दौरा ममता दीदी का गोवा में यह पहला दौरा होगा। दीदी 28 अक्टूबर को गोवा पहुंचेगी और एक नवंबर को वापस पश्चिम बंगाल लौटेंगी। इस दौरान दीदी गोवा में टीएमसी का जमकर प्रचार-प्रसार करेंगी। गोवा में कई कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी का हाथ छोड़कर टीएमसी का दामन थाम लिया है। जिसके चलते वैसे ही यहां टीएमसी का पलड़ा भारी होता दिख रहा है। अब ममता दीदी भी यहां आकर अपना रंग जमाने वाली हैं ऐसे में गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी को भी कड़ी मेहनत करनी होगी। ये भी पढ़ें:- ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस Ananya Pandey से 2 घंटे तक पूछताछ, कल फिर बुलाया, एनसीबी ने जब्त किए अनन्या के फोन, लैपटॉप सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना  Mamata Banerjee Goa Visit:  आपको बताते चले कि, ममता दीदी की तृणमूल कांग्रेस कई राज्यों में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने हाल में कहा था कि उसकी योजना गोवा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की है। ये भी पढ़ें:-  हंस मत देना ! माइक ऑफ करना भूल, अंतरराष्ट्रीय बैठक में पाकिस्तान के प्रतिनिधि कर रहे थे जादू-टोना पर चर्चा … ( Watch Video) …
Published

और पढ़ें