ताजा पोस्ट

Manish Narwal Won Gold : रचा इतिहास और कर दी सोने-चांदी की बारिश, पैराशूटिंग में भी मिला Gold ...

Share
Manish Narwal Won Gold : रचा इतिहास और कर दी सोने-चांदी की बारिश, पैराशूटिंग में भी मिला Gold ...
टोक्यो | Tokyo Paralympic 2021 Latest : टोक्यो पैराओलंपिक की पैराशूटिंग में भारतीय पैराशूटर्स ने इतिहास रच दिया है. ताजा जानकारी के अनुसार मनीष नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीत लिया है. इसके साथ ही सिंहराज ने भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए सिल्वर जीता है. P4 मिक्सड 50 मीटर पिस्टल ss1 फाइनल में भारत की ओर से 218.2 अंक हासिल करते हुए मनीष नरवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही सिंहराज ने 216.7 अंकों के साथ पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. बता दें कि यह अब तक का भारत का पैराओलंपिक में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. भारत में अब जीते हुए पदकों की संख्या 15 हो गई है.

दोनों फरीदाबाद के रहने वाले

Tokyo Paralympic 2021 Latest : भारत को पदक दिलाने वाले दोनों तारा शूटर्स फरीदाबाद के रहने वाले हैं. क्वालिफिकेशन राउंड में सिंहराज 536 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे जबकि मनीष नरवाल 533 अंकों के साथ सातवें स्थान पर थे. बता दें कि इस वर्ष हो रहे टोक्यो पैराओलंपिक में मनीष ने भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है. मनीष ने पहले अवनी लखेरा और सुमित अंतिल स्वर्ण पदक दिलाने का कमाल कर चुके हैं. इसे भी पढ़ें- संघ-गुफ़ाओं के चोर-रास्ते से झांकता हिंदू-राष्ट्र  

अब तक 15 पदक हुए हैं भारत के नाम

Tokyo Paralympic 2021 Latest : Tokyo Paralympic में अब तक भारत का शानदार प्रदर्शन रहा है. देश के खिलाड़ियों ने हमें गौरवान्वित करते हुए अब तक 15 पदक अपने नाम किया है. इनमें 3 स्वर्ण 7 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल हैं. बता दें कि यह इतिहास का भी सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इसके पहले रियो ओलंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे. इसे भी पढ़ें- Tokyo Paralympics: बैडमिंटन में Suhas Yathiraj का धमाका, फाइनल में किया प्रवेश, अब गोल्ड के लिए मुकाबला
Published

और पढ़ें