आज खास

कोरोना विषाणु को नष्ट करने के लिए माइक्रोवेव

ByNI Desk,
Share
कोरोना विषाणु को नष्ट करने के लिए माइक्रोवेव
नई दिल्ली। पुणे स्थित उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान ने एक ऐसा माइक्रोवेव विकसित किया है जो एक मिनट से भी कम समय में कोरोना विषाणु के टुकड़े टुकड़े कर उसे नष्ट कर देगा। इस संस्थान द्वारा विकसित माइक्रोवेव को अतुल्या नाम दिया गया है और यह 560 से 600 सेल्सियस के तापमान पर काेरोना विषाणु को टुकड़े टुकडे कर उसे नष्ट करने में सक्षम है। यह माइक्रोवेव किफायती है और इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है या एक जगह पर फिक्स भी किया जा सकता है। यह माइक्रोवेव इसे चलाने वाले व्यक्ति के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। विभिन्न वस्तुओं के आकार के अनुसार यह उस पर लगे कोरोना विषाणु को 30 सेकेंड से एक मिनट में नष्ट करने में सक्षम है। इस माइक्रोवेव का वजन तीन किलोमीटर है और यह केवल गैर धातु वाली वस्तुओं को ही संक्रमण मुक्त करने में सक्षम है।
Published

और पढ़ें