आज खास

पन्ना में मजदूर को मिला नायब हीरा

ByNI Desk,
Share
पन्ना में मजदूर को मिला नायब हीरा
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से फिर एक श्रमिक को 10.69 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है। उज्जवल किस्म (जेम क्वालिटी) वाला यह नायाब हीरा पन्ना निवासी अनंदीलाल कुशवाहा व उसके साझीदार साथियों को मिला है। इसे अनंदीलाल ने कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचकर जमा करा दिया है। इस हीरा को देखने के लिये पन्ना के हीरा कार्यालय में आज लोगों की भीड़ लगी रही। हीरा पारखियों द्वारा 10.69 कैरेट के इस हीरे की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये प्रति कैरेट से अधिक आंकी है, इस लिहाज से हीरे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। हीरा अधिकारी आर. के. पाण्डेय ने बताया कि लंबे समय बाद यह बड़ा हीरा मिला है, जिसे जमा करा दिया गया है।  अब इसको नीलामी में रखा जाएगा और जो भी कीमत मिलेगी रॉयल्टी और टैक्स काटकर संपूर्ण राशि मजदूर को दी जायेगी। रानीपुर की खदान में आनंदीलाल ने हीरा खदान लगा रखी थी, इससे पहले एक रेज भी जमा की थी और आज हीरा मिला है जो विधिवत जमा कर लिया गया है।
Published

और पढ़ें