नई दिल्ली | RT-PCR Report Mandatory: भारत ने बड़ा फैसला लेते हुए अब अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों (International Passengers) को भारत आने पर कोरोना संक्रमण की निगेटिव आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। दुनिया के दूसरे देशों में फैल रहे कोरोना संक्रमण के मध्यनजर भारत ने ये फैसला लिया है। ताकि बाहर से आने वाले यात्री फिर से कोरोना वायरस अपने साथ भारत न ले आए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। वहीं दूसरी ओर, नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से आदेश में कहा गया है कि हवाई जहाज और एयरपोर्ट पर अभी भी पहले की तरह ही कोविड 19 संक्रमण (Covid 19) की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा और हवाई सफर के दौरान इन नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- ओडिशा में 6 साल की लड़की ने 24 मिनट और 50 सेकंड में 108 मंत्रों का किया जाप, बनाया रिकॉर्ड
18 अक्टूबर से 100 फीसदी यात्रियों के साथ उड़ रहे विमान
RT-PCR Report Mandatory: भारत ही नहीं कई अन्य देशों में भी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीनेशन की रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर रखा है। आपको बता दें कि, कोरोना महामारी के दौरान बंद की गई सभी उड़ाने पहले की तरह शुरू कर दी गई है। इससे पहले 18 नवंबर से 18 अक्टूबर के बीच हवाई सफर में केवल 85 फीसदी क्षमता के साथ ही विमान उड़ान भर रहे थे, लेकिन सरकार के आदेश के बाद से सभी घरेलू उड़ानों पर पाबंदियां 18 अक्टूबर से समाप्त कर दी गई है। अब घरेलू उड़ानों में भी 100 फीसदी यात्री हवाई सफर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा- निकाह एक कॉन्ट्रैक्ट की तरह, हिंदुओं में विवाह एक संस्कार इसलिए…
23 मार्च 2020 से बंद कर दी गई थी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें
देश में कोरोना महामारी के चलते 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन मई 2020 में सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों शुरू कर दी थी।