आज खास

ताजमहल के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर आया नया नियम

ByNI Desk,
Share
ताजमहल के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर आया नया नियम
आगरा। ताजमहल के टिकटों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कहा है कि अब से एक आदमी एक बार में बड़ों के लिए पांच और बच्चों के लिए तीन टिकट बुक कर सकेगा। इससे पहले, एक शख्स ताजमहल के लिए ऑनलाइन बीस टिकट बुक कर सकता था। एएसआई (आगरा सर्कल) में अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत स्वर्णकार के मुताबिक, 15 साल से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। उन्होंने कहा कि टिकटों की खरीद पर प्रतिबंध फतेहपुर सीकरी और आगरा किले सहित आगरा के अन्य स्मारकों पर भी लागू होगा। स्वर्णकार ने इस महीने की शुरुआत में पर्यटकों से शिकायत मिलने के बाद टिकटों की कालाबाजारी के बारे में जिलाधिकारी और पुलिस को पत्र लिखा था। बाद में, पुलिस द्वारा ऑनलाइन टिकट को दोबारा बेचने वाले आधे दर्जन लोग गिरफ्तार किए गए, जिन्हें दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151 (सं™ोय अपराधों के कमीशन को रोकने के लिए गिरफ्तारी) के तहत हिरासत में लिया गया था। एएसआई अधिकारी ने आगे यह भी बताया कि हर टिकट पर आगंतुकों की पहचान छपी होगी।  
Published

और पढ़ें