Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के 6 भवनों का शिलान्यास

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर (Pandit Deendayal Upadhyaya Shekhawati University Sikar) के अतिथि गृह, शोध एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी छात्रावास (पुरुष), शोध एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी छात्रावास (महिला), छात्र सुविधा केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र एवं छात्रसंघ कार्यालय का आज वर्चुअल शिलान्यास किया।

श्री मिश्र ने नए भवनों के निर्माण के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि शेखावाटी विश्वविद्यालय में आवासीय एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के विस्तार से इस क्षेत्र के शैक्षिक विकास को गति मिलेगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह बिजारणिया ने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय से 580 कॉलेज सम्बद्ध हैं और इनमें करीब 3 लाख 50हजार विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शेखावाटी विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा बहु-संकाय विश्वविद्यालय है जहां रेडियो स्टेशन की शुरूआत की गई है। (वार्ता)

Exit mobile version