इंडिया ख़बर

रात में चलनी वाली ट्रेनों का बढ़ेगा किराया ! जानें सच

ByNI Desk,
Share
रात में चलनी वाली ट्रेनों का बढ़ेगा किराया !  जानें सच
New Delhi: कोरोना काल (Corona period) में देश में पहली बार भारत की ट्रेनों के पहिए पूरी तरह से रुक गये थे. कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद से एक बार फिर थमी ट्रेनों की गति फिर से बढ़ने लगी है. अभी भी सभी ट्रेनों का परिचालन (trains operating) पूरी तरह से शुरु नहीं किया गया है लेकिन बहुत हद तक लोग कनेक्टिंग औऱ स्पेशल ट्रेनों की मदद से यात्रा कर पाने में सक्षम हो पा रहे हैं. इसी बीच आम लोगों के बीच सोशल मीडिया (social media) में  एक बार फिर से परेशान करने वाली खबर आ रही है. वायरल होते मैसेज में दावा किया जा रहा है कि  रेलवे अब रात में चलने वाले ट्रेनों के किराये को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. अगर ऐसा हो जाता है तो निश्चय ही आम लोगों को इसका फर्क पड़ेगा. बता दें कि  फेसबुक, वाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर भी इस तरह की खबरें जमकर शेयर की जी रही है. इन खबरों के वायरल होेे के बाद एक रेलवे को भी उक्त विषय पर अपना बयान जारी करना पड़ा. इसे भी पढ़ें- भारत और इंग्लैंड के बीच शेष तीन टी-20 दर्शकों के बिना खेले जाएंगे

बताए जा रहे हैं ये कारण

सोशल मीडिया में किराये को बढ़ाये जाने की बातों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसका मुख्य कारण है रेलवे की आय में भारी कमी आना. वायरल मैसेज में बताया जा रहा है कि रेलवे की ओर से चलाई जा रही ट्रेनों से रेलवे को कोई फायदा नहीं हो रहा है. लेकिन कम ट्रेनों के परिचालन के कारण रेलवे के संसाधन (resources) का खर्च उतना ही हो रहा है. इसलिए रेलवे रात में चलने वाली ट्रेनोें के किराया बढाने की तैयारी कर रहा है. इसे भी पढ़ें-  स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

फेक है न्यूज, नहीं बढ़ेगा किराया

रेलवे को भी वायरल होते इस मैसेज क बाबत एक बयान जारी करना पड़ा. रेलवे ने स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है.  रेलवे की ओर से कहा गया कि सोशल मीडिया में रात में चलनी वाली ट्रेनों के भाड़ा बढ़ाने की बात सरासर गलत है. इसके साथ ही रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (official Twitter handle) से ट्वीट कर लोगों से परेशाम होने और रिएक्ट ना करने की अपील की है. ट्वीट में कहा गया कि किराया बढ़ाये जाने की बात पूरी तरह से गलत और भ्रामक है. रेलवे के एक अधिकारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है ये झूठ है और लोगों को इस तरह की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस, आप ने जीएनसीटी बिल-2021 में संशोधन का किया विरोध
Published

और पढ़ें