आज खास

अब रविवार काे भी सरकारी डाक्टर करेंगे मरीजों का इलाज

ByNI Desk,
Share
अब रविवार काे भी सरकारी डाक्टर करेंगे मरीजों का इलाज
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने नये साल से स्वास्थ्य विभाग में रविवार का अवकाश समाप्त करते हुये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष मेला लगाने फैसला किया है जिसमें हर एक पैथी के डाक्टर और फार्मेसिस्ट अलग अलग काउन्टर लगा कर मरीजों को परामर्श एवं दवा वितरण करेगे। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी(एसीएमओ) डा. एमके बल्लभ ने मंगलवार को बताया कि डाक्टरो की कमी और मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रदेश में कस्बाई क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में पंडाल लगाकर अलग से होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक,एलोपैथिक,यूनानी पद्दतिसे मरीजो का इलाज किया। उन्होने बताया कि जो मरीज गंभीर रोग के शिकार होगे उन्हे कानपुर समेत अन्य जिले में रिफर किया जायेगा। इस आयुष मेले का नोडल अधिकारी सीएमओ को बनाया गया है। एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ हरेक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मरीजों तथा लगाये गये काउन्टरों की जांच करेगे। जो दवाएं अस्पताल में उपलब्ध होगी वही दवाएं मरीजों को वितरित की जायेगी।  एसीएमओ ने बताया कि नये साल का पहला रविवार चार जनवरी को पड़ेगा। इसके लिये शीघ्र ही सभी डाक्टरों की एक आवश्यक बैठक बुलाकर सरकार के आदेशों से डाक्टरों व अन्य कर्मियों को अवगत करा दिया जायेगा।
Published

और पढ़ें