ताजा पोस्ट

महाकुंभ के तीर्थ में तीरथ और त्रिवेंद्र के विचारों में भी दिख रहा है अंतर .. ...

ByNI Desk,
Share
महाकुंभ के तीर्थ में तीरथ और त्रिवेंद्र के विचारों में भी दिख रहा है अंतर .. ...
उत्तराखंड में 1 अप्रैल से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. अभी से इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी गयी हैं. महाकुंभ के लिए अभी से ही देशभर के श्रद्धालु देवभूमि हरिद्वार पहुंचने लगे हैं. केंद्र सरकार की ओर से उतराखण्ड में स्वास्थय मंत्रालय की एक टीम भेजी जा रही है. जो कुंभ में कोरोना की व्यवस्था और गाइडलाइन को देखेगी. उतराखण्ड में भी कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है.कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार पहले से ही इसके समय को कम किया जा चुका है. इस बार महाकुंभ 1 महीने का ही होना जा रहा है. महाकुंभ के आयोजन को देखते हुए विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के कई नेताओं ने इस वर्ष होने वाले महाकुंभ के आयोजन को लेकर आपत्ती दर्ज करायी है. लेकिन ताजा मामला उत्तराखंड के नव निर्वाचित सीएम और पूर्व सीएम का है. दोनों के ही विचार महाकुंभ के  आयोजन पर आपस में मेल नहीं खा रहे हैं. बता दें कि विधायकों की नाराज़गी और सरकार-संगठन में बन रही दूरी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री के पद से हटाकर तीरथ सिंह रावत को उतराखण्ड का नया मुख्यमंत्री बना दिया गया था.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाइडलाइन का करें पालन-त्रिवेंद्र सिंह रावत

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में कुंभ में स्नान करने आने वाले लोगों को निश्चय ही कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को भा पूरी तरह से इसके लिए तैयार रहना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए गहन चिंतन के बाद कोरोना की गाइडलाइन को ज़ारी की थी. जिनमें मेडिकल सर्टिफिकेट, कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, शाही स्नानों के दिन वीआईपी मूवमेंट पर रोक जैसे फैसले शामिल थे. उन्होंने कहा था कि कोरोना का संकट अभी पूरी तरह टला नहीं है. साथ ही लोग वैक्सीन भी नहीं लगवा रहे है, इसलिए लोगो को नियमों का पालन करना चाहिए. इसे भी पढ़ें- अच्छी पहल: राजस्थान सरकार बना रही है कैदियों को आत्मनिर्भर, पेट्रोल पंप का कर रहे हैंं संचालन

मौजूदा मुख्यमंत्री का बयान

उत्तराखंड के नव निर्वाचित सीएम तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान कहा था कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं होगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि महाकुंभ के लिए आने वाले लोगों को 72 घंटे की RT-PCR रिपोर्ट दिखाना भी ज़रूरी नहीं होगा. हालांकि सीएम ने श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही मास्क,सैनेटाइज़र और दो गज़ की दूरी को जरूरी बताया. तीरथ सिंह रावत ने शाही स्नान, पौड़ी पर पुष्पवर्षा को आयोजित करने की अनुमति दे दी. हालांकि इसके लिए नियमों में कई बदलाव भी किये गये हैं. इसे भी पढ़ें- आप भी जानें,  कौन सी  5 बातें बंगाल में भाजपा को कर सकती है सत्ता से दूर
Published

और पढ़ें