आज खास

सामाजिक दूरी बनाए रखने की प्रेरणा देते मोर

ByNI Desk,
Share
सामाजिक दूरी बनाए रखने की प्रेरणा देते मोर
सीकर। देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जहाँ लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह करना पड़ रहा है, हिदायत देनी पड़ रही। वहीं राष्ट्रीय पक्षी मोर को खुद ऐसा करते देखना सुखद आश्चर्य जैसा है। यह नजारा राजस्थान के नागौर में देखने में आया जहाँ दूरी बना कर बैठे मोर , मानो सामाजिक दूरी बनाए रखने का कड़ाई से पालन करने की हमे प्रेरणा दे रहे हों। नागौर जिले के असावरी गांव स्थित सरकारी विद्यालय भवन के बरामदे में छह मोर पंक्तिबद्ध करीब तीन तीन मीटर की दूरी पर बैठे दिखे, इससे ऐसा लग रहा है कि ये मोर इस समय हमें धैर्य, संयम और सामाजिक दूरी की अनुशासन से पालन करने का संदेश दे रहे हो।
Published

और पढ़ें