
नई दिल्ली | Petrol Diesel Price Updates: पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) के लगातार बढ़ते दाम देश में इस बार दिवाली की रौनक फिकी करते नजर आ रहे हैं। बड़ी मुश्किल से कोरोना से उबरने के बाद अब हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों ने आम जनता को महंगाई से मारना शुरू कर दिया है। आज फिर से तेल कंपनियों ने ईधन के दामों में बढ़ोतरी कर दी हैं। आज पेट्रोल और डीजल के दामों करीब 35 पैसे तक इजाफा हुआ है। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 106.54 रुपये और डीजल 95.27 रुपये प्रति लीटर हो गया हैं।
चार महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के भाव – Petrol Diesel Price Today
– दिल्ली में पेट्रोल 106.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.27 रुपये प्रति लीटर।
– मुंबई में पेट्रोल 112.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.26 रुपये प्रति लीटर।
चेन्नई में पेट्रोल 103.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.59 रुपये प्रति लीटर।
कोलकाता में पेट्रोल 107.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.38 रुपये प्रति लीटर।
ये भी पढ़ें:- अब पेंशन सिस्टम के इंडेक्स में भी पैंदे पर
राजस्थान-महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश के शहरों में सबसे महंगा है ईधन
Petrol Diesel Price Updates: देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Hike) के दाम बदलते रहते हैं। इसकी बड़ी वजह राज्यों की अलग-अलग वैट दर होना है। कई मामलों में किसी विशेष शहर से तेल डिपो की दूरी और मालभाड़ा भी इनके दाम तय करने में एक फैक्टर होते हैं। अभी देश के 135 शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुकी है। इसमें अधिकतर शहर राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के हैं। देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है।
इन बड़े शहरों में भी हालात खराब
जयपुर में पेट्रोल 113.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.96 रुपये प्रति लीटर।
हैदराबाद में पेट्रोल 110.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.94 रुपये प्रति लीटर।
बेंगलुरु में पेट्रोल 110.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.12 रुपये प्रति लीटर।
पटना में पेट्रोल 110.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.86 रुपये प्रति लीटर।
ये भी पढ़ें:- China की हर करतूत नाकाम करेंगी Indian Army, LAC पर तैनात की गई बोफोर्स तोपें, हर मौसम में करेंगी काम