sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

एनडीए के सभी सांसदों से मिलेंगे मोदी

एनडीए के सभी सांसदों से मिलेंगे मोदी

नई दिल्ली। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सभी नेताओं से मिलने के बाद अब प्रधानमंत्री सभी सांसदों से मिलेंगे। एनडीए की बैठक में शामिल हुई 38 पार्टियों के दोनों सदनों में 430 सांसद हैं। प्रधानमंत्री मोदी अगले 10 दिन में इन सभी सांसदों से मिलेंगे। इसकी शुरुआत सोमवार को हुई। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी कई राज्यों के 80 से ज्यादा सांसदों से मिले। असल में भाजपा ने प्रधानमंत्री से सांसदों की मुलाकात को कई कलस्टर में बांटा है और उस हिसाब से मुलाकात कराई जा रही है।

पहले दिन सोमवार को दो समूहों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कानपुर, ब्रज, बुंदेलखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के 83 सांसदों से मिले। पहली बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दूसरी बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शामिल होने की खबर है। इस दौरान 21 केंद्रीय मंत्री मेजबानी करेंगे। यह पहली बार है, जब प्रधानमंत्री मोदी एनडीए के सांसदों से क्षत्रवार मिल रहे हैं।

गौरतलब है कि 18 जुलाई को एनडीए के 25 साल पूरे होने पर 38 घटक दलों की बैठक हुई थी। बहरहाल, बताया जा रहा है कि सांसदों के साथ होने वाली बैठकों में प्रधानमंत्री मोदी 2024 के आम चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे। भाजपा ने एनडीए के सांसदों को 11 क्लस्टर में बांटा है। पहले दिन सोमवार को दो कलस्टर के सांसदों की बैठक हुई। तीसरे और चौथे क्लस्टर के सांसदों के साथ मोदी की बैठक दो अगस्त को होगी। इसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और अवध, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप से 96 सांसद शामिल होंगे।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें