मुंबई | Pathaan Box Office Collection:बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म ’पठान’ बॉक्स ऑफिस पर बुलंदियों को छूने पर लगी हुई है। करीब चार साल बाद शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी हुई है। फिल्म ’पठान’ ने अपना जलवा तो रिलीज होने से पहले ही दिखा दिया था।
देशभर में भारी विरोध का सामने करने वाली ’पठान’ रिलीज होने के बाद से हर दिन अपने कलेक्शन में इजाफा कर रही है। ऐसे में पठान ने अब 11वें दिन यानि दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर डाली है। ऐसे में ’पठान’ का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस जारी है। रिलीज के पहले दिन रिकॉर्डतोड़ 55 करोड़ की कमाई करने वाली ’पठान’ रिलीज के 11 दिन बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
Pathaan Box Office Collection: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते शनिवार को ’पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 22.50 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है। जिसके बाद किंग खान सातवें आसमान पर हैं और ’पठान’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंच गया है। यशराज फिल्म्स के मुताबिक, रिलीज के 10 दिनों में ही ’पठान’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 729 करोड़ से ज्यादा हो गया है।
Pathaan Box Office Collection: फिल्म के सांग ’बेशर्म रंग…’ के विवादों से घिरने के बाद तो शाहरुख और दीपिका के फैंस में ‘पठान’ के ट्रेलर को लेकर बड़ी खलबली मची हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा भी दिखाई देने वाले हैं।