nayaindia Strange Marriage News UP : शारीरिक संबंध बनाना चाहता था दूल्हा...
सर्वजन पेंशन योजना
आज खास

अजब- गजब : शादी के पहले होटल बुलाकर शारीरिक संबंध बनाना चाहता था दूल्हा, नहीं मानी दूल्हन तो तोड़ दी शादी..

Share

बरेली | Strange Marriage News UP : शादी के बारे में कहा जाता है कि इसमें दो लोगों का ही नहीं बल्कि तो परिवारों का भी मिलन होता है. कई बार शादी विवाह के पहले कुछ ऐसी शर्ते रख दी जाती है जिस से बनी हुई बात भी बिगड़ जाती है. उत्तर प्रदेश के बरेली से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो अपने आप में हैरान करने वाला बरेली के जनपद के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपनी दुल्हन के सामने कुछ ऐसी मांग रखी जिसके बाद दोनों की शादी टूट गई. इतना ही नहीं दुल्हन ने शादी टूटने के बाद दूल्हे पर केस भी दर्ज करा दिया. दूल्हे ने मांगी ऐसी रखी थी कि जिसे पूरा कर पाना दूल्हन की बस की बात नहीं थी.

Strange Marriage News UP :

क्या है मामला

Strange Marriage News UP : इज्जतनगर नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले संजीव की शादी बिहारीपुर की रहने वाली एक लड़की से तय हुई थी. शादी के पहले होने वाले लगभग सभी रस्मो रिवाज तिलक और सगाई हो चुके थे. लेकिन तभी तो उन्होंने शादी के पहले दुल्हन से शारीरिक संबंध बनाने की मांग रख दी. दूल्हे की मांग को दुल्हन ने सिरे से खारिज कर दिया जिसके बाद गुस्से में आकर शादी से इंकार कर दिया. दुल्हन का कहना है कि वह नहीं चाहती थी कि शादी के पहले ऐसा कुछ भी हो.

इसे भी पढ़ें- युवक-युवती रात के अंधेरे में कर रहे थे राष्ट्रपति भवन में घुसने की काशिश, सुरक्षा कर्मियों ने धर दबोचा

मिलने के लिए बुलाया था होटल

Strange Marriage News UP : दुल्हन के परिवार ने दूल्हे और उसके परिवार पर केस दर्ज किया है. दुल्हन पक्ष का कहना है कि उन्हें तभी शक हुआ था जब दूल्हे ने हमारी लड़की को मिलने के लिए होटल में बुलाया था. फिर भी हमने अपनी बेटी को वहां भेज दिया लेकिन इसके बाद दूल्हे ने को शर्त रखी वह शर्मनाक थी. वधू पक्ष का कहना है कि हमने अपनी बेटी को अच्छे संस्कार करनी है इसलिए उसने शादी के पहले शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया. हमने शादी के पहले ही दान दहेज दे दिया था और अब जब शादी टूट गई है तो वे लोग पैसे नहीं लौटा रहे हैं. इसी कारण शिकायत दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें-New Rules : पेट्रोल पंप पर गलती से भी ना करें ये गलती, नहीं तो कटेगा चालान…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें