आज खास

दस बार के विधायक ने कांग्रेस छोड़ी

ByNI Desk,
Share
दस बार के विधायक ने कांग्रेस छोड़ी
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव बेहद लो प्रोफाइल प्रचार अभियान चला रही कांग्रेस को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और 10 बार विधायक रहे मोहन सिंह राठवा ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वे बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वे पिछले काफी समय से पार्टी से नाराज थे और कुछ दिन पहले ही उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। वे छोटा उदेपुर से कांग्रेस के विधायक हैं और उन्होंने कुछ दिन पहले ही कोई चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था- मैं युवाओं को मौका देना चाहता हूं। मैंने लगातार 11 बार चुनाव लड़ा, जिसमें 10 बार जीता हूं। मुझे जेतपुर पावी, बोडेली और छोटा उदेपुर तालुका के मतदाताओं ने हमेशा जिताया है। युवाओं की जरूरत इसलिए है कि वे गांव-गांव जा सकें, लोगों के लिए दौड़ सकें। गौरतलब है कि मोहन सिंह राठवा दो बार लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। वे 1980 और 1984 में छोटा उदेपुर लोकसभा सीट से जनता पार्टी के उम्मीदवार बने। हालांकि वे जीत नहीं पाए। कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह राठवा ने उनको हराया। वे सिर्फ एक बार चुनाव हारे हैं, जब गुजरात दंगों के बाद 2002 में चुनाव हुए थे। भाजपा के वेछतभाई बारिया ने उनको हरा दिया था। गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान है।
Published

और पढ़ें