
मुंबई | 13th Season of KBC : कौन बनेगा करोड़पति भारतीय टेलीविजन में देखा जाने वाला सबसे प्रचलित शो में से एक है. इस शो को होस्ट करने वाले अमिताभ बच्चन एक बार फिर से 23 अगस्त को नए अंदाज में लोगों के सामने लेकर आ रहे हैं. बता दें कि KBC का 13 वां सीजन होने वाला है. इस शो को बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने भी होस्ट किया है. लेकिन अमिताभ बच्चन जैसी सुर्खियां शाहरुख खान नहीं बटोर पाए. यही कारण है कि केबीसी की टीम लगातार अमिताभ बच्चन के साथ ही केबीसी लेकर आ रही है. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का तेरवां सीजन हटकर होने वाला है. इस बार केबीसी में कई बदलाव देखने को मिलेंगे.
View this post on Instagram
ऑडियंस पोल की होगी वापसी
13th Season of KBC : केबीसी के इस सीजन में एक बार फिर से लोगों को ऑडियंस पोल देखने को मिलेगा. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल दर्शकों के बिना शूटिंग की गई थी जिसके कारण इस ऑप्शन को खेल का हिस्सा नहीं रखा गया था. लेकिन इस बार एक बार फिर से शूटिंग के दौरान दर्शक मौजूद रहेंगे जिस कारण ऑडियंस पोल की लाइफलाइन खिलाड़ी को मिल सकेगी. मेकर्स की ओर से केबीसी का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि स्टूडियो ऑडियंस के लिए भी इंट्री दी गई है.
इसे भी पढ़ें – खुले बाल, मायूस चेहरे को लेकर शूटिंग पर पहुंची शिल्पा शेट्टी – VIDEO वायरल
View this post on Instagram
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में बदलाव
हॉटसीट तक पहुंचने के पहले कंटेस्टेंट को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड से गुजरना पड़ता है. इसमें 10 खिलाड़ी भाग लेते हैं और सबसे कम समय में सही जवाब देने वाले को विजेता घोषित किया जाता है. अब इस पर भी बता बदलाव करते हुए ना सिर्फ इसका नाम बदल दिया गया है बल्कि सवालों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. बताया गया है कि अब इस राउंड में 3 सवाल पूछे जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- Online Class के लिए घर पर नहीं आता था Network, पहाड़ पर चढ़कर क्लास के दौरान फिसला पांव और हो गई मौत …