आज खास

काबुल हमले को अमेरिका ने माना भूल, कहा-अफसोस है कि बच्चे और आम नागिरक मारे गये

Share
काबुल हमले को अमेरिका ने माना भूल, कहा-अफसोस है कि बच्चे और आम नागिरक मारे गये
वाशिंगटन | Kabul attack America Strike : पिछले कुछ दिनों में अमेरिका पर अफगानिस्तान छोड़ने के लेकर काफी दबाव रहा. हालांकि इस दौरान अमेरिका द्वारा चलाए गया एयरलिफ्ट कार्यक्रम काफी हद तक सफल रहा.  अफगानिस्तान में पिछले महीने किये गये ड्रोन हमले का बचाव कर चुके पेंटागन पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था. आख्रिरकर अमेरिका अब अपने बयान से पलट गया है. ताजा जानकारी के अनुसार पेंटागन ने कहा है कि अंदरूनी जांच से खुलासा हुआ है कि इस हमले में सिर्फ आम नागरिक ही मारे गये न कि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथी, जैसा पहले विश्वास किया गया था. Kabul attack America Strike :

अमेरिका ने बताया था इसे सटीक हमला

Kabul attack America Strike :  29 अगस्त के इस हमले में बच्चों समेत कई आम नागरिक मारे गये थे. लेकिन उसके बाद भी चार दिन बाद पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय) अधिकारियों ने कहा था कि यह बिल्कुल सटीक हमला था. इस मामले में अफगानिस्तान के सूत्रों का भी कहना था कि अमेरिका की ओर से बड़ी चूक हुई है. लेकिन इस बारे में अमेरिका के दबाव के कारण कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रहा था. इसे भी पढें - पंजाब कांग्रेस में राजनीतिक घमासान! आज होगा साफ, क्या चुनावों तक CM बने रहेंगे Capt Amarinder Singh

अमेरिका को माननी पड़ गलती

Kabul attack America Strike :  मीडिया ने बाद में इस घटना पर जारी अमेरिकी बयानों पर संदेह प्रकट करना शुरू कर दिया . खबर दी कि जिस वाहन को निशाना बनाया गया था उसका चालक किसी अमेरिकी मानवीय संगठन का कर्मचारी था. खबर में यह भी बताया गया कि इस वाहन में विस्फोटक होने के पेंटागन के दावे के पक्ष में कोई सबूत नहीं हैं. स्थिति और दबाव को देखते हुए अमेरिका को भी अपनी गलती माननी पड़ी. इसे भी पढें -Mumbai में गैस अटैक से आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश, अलर्ट जारी, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
Published

और पढ़ें