nayaindia बिहार में एईएस से जुड़वां बहनों की मौत - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
आज खास| नया इंडिया|

बिहार में एईएस से जुड़वां बहनों की मौत

मुजफ्फरपुर। बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच अब एक्यूट इंसेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) ने भी गर्मी के शुरू होते ही अपना पांव पसारना प्रारंभ कर दिया है। इस बीच, मुजफ्फरपुर में एईएस से पीड़ित जुड़वां बहनों की मौत हो गई।

जिले के मुसहरी प्रखंड के रजवाडा पंचायत के सुखलाल सहनी की जुड़वा पुत्री सुक्की कुमारी और मौसमी कुमारी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था।

जिसमें चार वर्षीय मौसमी ने जबकि सुक्की ने दम तोड़ दिया। एसकेएमसीएच के अधीक्षक एस़ क़े शाही ने बताया कि इस साल अब तक एईएस के 15 मरीज यहां भर्ती हो चुके हैं, जिसमें से आठ लोग ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं उन्होंने कहा कि फिलहाल अस्पताल में तीन पीड़ितों का इलाज चल रहा है। एसकेएमसीएच में भी चमकी बुखार से पीड़ित दो बच्चों को भर्ती कराया गया है।

एईएस से इस साल अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई साल से मुजफ्फरपुर, गया सहित कई जिलों में एईएस का कहर यहां के बच्चों पर टूटता है। पिछले साल भी इस बीमारी से करीब 150 बच्चों की मौत हुई थी।

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में एईएस के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि इसकी पूरी तैयारी रखी जाए। लोगों को एईएस के संबंध में अभियान चलाकर अभी से ही जागरूक करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
उज्ज्वला योजना सब्सिडी जारी रहने से लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगीः मोदी
उज्ज्वला योजना सब्सिडी जारी रहने से लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगीः मोदी