nayaindia सीआरपीएफ के 122 जवान संक्रमित - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
समाचार मुख्य| नया इंडिया|

सीआरपीएफ के 122 जवान संक्रमित

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ की दिल्ली स्थित एक बटालियन में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रह है। इस बटालियन में संक्रमित जवानों की संख्या बढ़ कर 122 हो गई है और अब भी करीब एक सौ जवानों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। संक्रमित जवान दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 इलाके में स्थित सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन के हैं।

पिछले कुछ दिनों में यहां कोरोना वायरस के मामले बड़ी संख्या में सामने आने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- इस बटालियन के कुल 122 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक सौ और जवानों के जांच नतीजों का इंतजार है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर संक्रमित जवानों में बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए। इन्हें मंडोली में दिल्ली सरकार के एक आइसोलेशन केंद्र में भर्ती कराया गया है।

इस यूनिट के 12 लोग शुक्रवार को संक्रमित पाए गए थे और 55 साल के एक उपनिरीक्षक की इस हफ्ते की शुरुआत में मौत हो गई थी। इस बटालियन में एक हजार से अधिक जवान हैं। अधिकारियों ने संकेत दिया कि इस यूनिट में कोविड-19 संक्रमण का प्राथमिक स्रोत वह कांस्टेबल हो सकता है, जो एनसीआर में अपने घर छुट्टी बिताने के बाद काम पर इस यूनिट में लौटा था। यह जवान जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सीआरपीएफ की एक अन्य बटालियन में तैनात है और यह अभी साफ नहीं है कि वह कैसे संक्रमण की चपेट में आया। इस जवान के परिवार के सदस्य संक्रमित नहीं पाए गए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन
संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन