समाचार मुख्य

उत्तर प्रदेश के 15 जिले सील

ByNI Desk,
Share
उत्तर प्रदेश के 15 जिले सील
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सबसे अधिक प्रभावित 15 जिलों को पूरी तरह से सील करने का फैसला किया है। सरकार ने कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट पहचाने हैं और वहां सब कुछ बंद करने का फैसला किया है। एक तरह से हॉटस्पॉट वाले इलाकों में कर्फ्यू जैसी व्यवस्था लागू होगी। इनमें नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, आगरा, शामली, सहारनपुर आदि जिले शामिल हैं। सरकार ने बताया है कि इन जिलों में सिर्फ उन जगहों को सील किया जाएगा, जहां कोरोना के मरीज मिले हैं। इन जिलों में सिर्फ पुलिस, स्वास्थ्य और बहुत ही ज़रूरी सेवाएं काम करेंगी। जिन जिलों के हॉटस्पॉट को सील किया गया है, उनमें लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर और बस्ती शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने बुधवार को बताया कि जिन इलाकों को हॉटस्पॉट चुना गया है वहां बैंक, एटीएम भी बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि वहां मीडियाकर्मियों को जाने की भी इजाजत नहीं होगी और कर्फ्यू जैसे हालात होंगे। इसके साथ-साथ जिन 15 जिलों को सील किया गया है वहां किसी को भी बाहर निकलने के लिए चेहरे को पूरी तरह ढकना होगा, चाहे वह मास्क या गमछा किसी भी तरह से ढकें। इसके अलावा यह भी बताया गया कि इन  हॉटस्पॉट्स में लोगों को एक इलाके से दूसरे इलाके में जाने की अनुमति नहीं होगी।
Published

और पढ़ें