समाचार मुख्य

जमात के 25 हजार लोग क्वरैंटाइन में

ByNI Desk,
Share
जमात के 25 हजार लोग क्वरैंटाइन में
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों में एक तिहाई मामले तबलीगी जमात के लोगों का होने की खबर के बाद अब केंद्र सरकार ने बताया है कि पूरे देश में इस जमात के 25 हजार से ज्यादा लोगों को क्वरैंटाइन किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में अब तक तबलीगी जमात के 25,500 सदस्‍यों को क्‍वरैंटाइन में भेजा गया है। गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हरियाणा के पांच गांवों को सील कर दिया गया है क्‍योंकि इन इलाकों में तबलीगी जमात के सदस्य ठहरे थे। उन्‍होंने बताया कि अब तक तबलीगी जमात के कुल 2,083 विदेशी लोगों में से 1,750 को ब्‍लैकलिस्‍ट किया जा चुका है। पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्‍ला ने सभी राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों को अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिशानिर्देश जारी किए हैं ताकि कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों के इलाज में बाधा नहीं आए।
Published

और पढ़ें