समाचार मुख्य

जापान के तट के पास 6.4 तीव्रता का भूकंप

ByNI Desk,
Share
जापान के तट के पास 6.4 तीव्रता का भूकंप
तोक्यो। जापान के पूर्वी तट के निकट सोमवार तड़के 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इसके कारण सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि भूकंप का केंद्र प्रशांत सागर तल के नीचे 41.7 किलोमीटर की गहराई में था। यह मियागी प्रांत से 50 किलोमीटर से भी कम की दूरी पर है।

हालांकि उसने इस दौरान जान-माल को किसी प्रकार का नुकसान होने संबंधी जोखिम को निम्न दर्जे का बताया है।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने (जीएमए) ने इस भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई और इसका केंद्र 50 किलोमीटर गहराई में बताया। जापान की क्योदो संवाद समिति ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे) आए भूकंप के बाद सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

जापान प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में आता है जहां अकसर भूकंप आते रहते हैं। जापान में 2011 में 9.0 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद भयानक सुनामी आई थी और फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से विकिरण रिसाव हुआ था। इस दौरान करीब 16,000 लोगों की मौत हो गई थी।

Tags :
Published

और पढ़ें