समाचार मुख्य

62 लाख से ज्यादा संक्रमित

ByNI Desk,
Share
62 लाख से ज्यादा संक्रमित
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार गिरावट मंगलवार को भी जारी रही। मंगलवार को देर रात तक 67,538 नए मामले आए थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 62 लाख 10 हजार 557 हो गई। जहां तक मरने वालों की संख्या का सवाल है तो मंगलवार को देर रात तक 923 लोगों के मरने की खबर आई थी, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 97,273 पहुंच गई। मंगलवार को देर रात तक असम, झारखंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के आंकड़े अपडेट नहीं हुए थे। इनके आंकड़े अपडेट होने के बाद संक्रमितों और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ जाएगा। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या औसत से काफी नीचे रही। राज्य में 24 घंटे में 14,976 नए संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 13 लाख 66 हजार 129 हो गई। राज्य में 430 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 36 हजार 181 हो गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 3,227 नए संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 76 हजार 325 हो गई। राज्य में 48 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 5,320 हो गई। उत्तर प्रदेश में 3,981 मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या तीन लाख 94 हजार 856 हो गई। केरल में रिकार्ड संख्या में 7,354 मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या एक लाख 87 हजार 277 हो गई। देश के दूसरे सबसे अधिक संक्रमित राज्य आंध्र प्रदेश में मंगलवार को 6,190 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या छह लाख 87 हजार 351 पहुंच गई। तीसरे सबसे संक्रमित तमिलनाडु में मंगलवार को 5,501 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या पांच लाख 91 हजार 943 हो गई है। बिहार में मंगलवार को 1,439 नए संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर एक लाख 81 हजार 471 हो गई। ओड़िशा में मंगलवार को 3,067 नए मामले आए और तेलंगाना में 2,072 नए संक्रमित मिले। राजस्थान में 2,148 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर एक लाख 33 हजार 119 हो गई। ये आंकड़े कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी के आंकड़ों पर आधारित हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार की देर शाम तक कुल संक्रमितों की संख्या 61 लाख 45 हजार 291 थी, जिसमें से 96,318 लोगों की मौत हो चुकी है। सात करोड़ से ज्यादा संक्रमित हुए! इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, आईसीएमआर की ओर से अगस्त-सितंबर के बीच कराए गए सीरो सर्वेक्षण पर भरोसा करें तो अगस्त में देश में सात करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे। आईसीएमआर ने 17 अगस्त से 22 सितंबर के बीच दूसरा सीरो सर्वेक्षण कराया था, जिसमें 29,082 लोगों का सैंपल लिया गया था। इसमें से 6.6 फीसदी के संक्रमित होने के सबूत मिले हैं। इस आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को बताया गया कि अगस्त में 10 साल से ज्यादा उम्र के हर 15 में से एक व्यक्ति संक्रमित हो चुका था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा- आईसीएमआर की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट से पता चला है कि अभी भी काफी आबादी कोरोना की चपेट में है, इसलिए हमें पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। इसके मुताबिक, अगस्त में 10 साल से ज्यादा उम्र वाला हर 15 में से एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आया। 17 अगस्त से 22 सितंबर तक 29,082 लोगों का सर्वे किया गया। इनमें 6.6 फीसदी के संक्रमित होने के सबूत मिले हैं। इस बीच देश में इलाज से ठीक हुए मरीजों की संख्या 51 लाख के पार हो गई है जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि अब तक सात करोड़ 30 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। पिछले सप्ताह में करीब 78 लाख टेस्ट हुए। उन्होंने बताया कि मुंबई जिले में मरीजों की संख्या दो लाख से ज्यादा हो गई है। इसके साथ मुंबई जिला देश का ऐसा चौथा जिला बन गया है, जहां मरीजों की संख्या दो लाख से ज्यादा है। वहां मृत्यु दर भी सबसे ज्यादा 4.4 फीसदी है।
Published

और पढ़ें