समाचार मुख्य

कोरोना से हुई 99 डॉक्टरों की मौत

ByNI Desk,
Share
कोरोना से हुई 99 डॉक्टरों की मौत
नई दिल्ली । कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश में 99 डॉक्टरों की जान गई है। डॉक्टरों के अलावा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अनेक और लोगों की जान भी गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आईएमए ने गुरुवार को कहा कि वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इसके इलाज में जुटे देश में 99 डॉक्टरों ने अब तक जान गंवाई है। एसोसिएशन ने यह भी बताया कि देश भर में कुल 1302 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए। आईएमए ने डॉक्टरों से ऐहतियात बरतने के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेघालय की सरकार ने 24 से 31 जुलाई तक राज्य की सभी सीमाएं सील करने का फैसला किया है। इस दौरान राज्य से कोई बाहर नहीं जा सकेगा और कोई बाहर से राज्य में प्रवेश नहीं कर पाएगा। राज्य सरकार के मुताबिक इस दौरान सिर्फ आपात सेवाओं वाली गाड़ियों जरूरी सामानों की ढुलाई करने वाले वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी।  गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है और असम के कई हिस्सों में लॉकडाउन किया गया है। उधर भीमा कोरेगांव मामले में आरोपी कवि वरवर राव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई है। राव मुंबई के तलोजा जेल में पिछले दो साल से बंद हैं। दो दिन पहले चक्कर आने की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्हें जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। भीमा कोरेगांव मामले में वरवर राव 11 दूसरे राजनीतिक कैदियों में से एक हैं। उन पर आरोप है कि वे प्रतिबंधित माओवादी संगठनों से जुड़े हुए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रच रहे थे।
Published

और पढ़ें