समाचार मुख्य

ई-पास सा होगा आरोग्य सेतु ऐप

ByNI Desk,
Share
ई-पास सा होगा आरोग्य सेतु ऐप
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने, उन्हें खतरे के बारे में आगाह करने और उनकी सुरक्षा की खातिर लांच किए गए आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल यात्रा के दौरान ई-पास के तौर पर किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इसका संकेत दिया। उन्होंने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लांच किए गए आरोग्य सेतु ऐप के बारे में जानकारी दी। इसके जरिए लोगों को महामारी के लक्षण और बचाव के तरीके जैसी अहम जानकारियां दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में इसे डाउनलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जरूरी हथियार है। यात्रा के दौरान इसके ई-पास के तौर पर इस्तेमाल की संभावना तलाशेंगे। मोदी ने कहा कि दुनिया के कई देश लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए मोबाइल ऐप और एआई की मदद ले रहे हैं। मोदी ने कहा- दक्षिण कोरिया और सिंगापुर ने कैसे कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए संक्रमण को रोकने में सफलता हासिल की। उन देशों के अनुभवों के आधार पर भारत ने इस ऐप के माध्यम से अपने प्रयास शुरू किए हैं और यह ऐप महामारी से निपटने में एक आवश्यक हथियार बनेगा। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से ही एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करने वालों के लिए ई-पास उपलब्ध कराने की संभावना तलाशी जाएगी।
Tags :
Published

और पढ़ें