समाचार मुख्य

अमरनाथ यात्रा की तारीखों का ऐलान

ByNI Desk,
Share
अमरनाथ यात्रा की तारीखों का ऐलान
नई दिल्ली। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने इस साल अमरनाथ यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस साल 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होगी और 22 अगस्त चलेगी। ध्यान रहे पिछले साल कोरोना वायरस की महामारी की वजह से आम लोग अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए नहीं जा पाए थे। इस बार कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल के साथ 28 जून से अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा शुरू होगी और 56 दिन चलने के बाद 22 अगस्त को पूरी होगी। यात्रा के लिए एक अप्रैल से पंजीयन शुरू होगा। पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक और यस बैंक की देश भर में मौजूद 446 शाखाओं में पंजीयन करवाया जा सकता है। श्राइन बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में यात्रा की तारीखों और रजिस्ट्रेशन का फैसला हुआ। इसके मुताबिक आषाढ़ चतुर्थी से लेकर रक्षा बंधन तक श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन कर सकेंगे। जानकार सूत्रों के मुताबिक इस बार यात्रा सिर्फ बालटाल रूट से कराई जा सकती है। यात्रा का पारंपरिक रास्ता पहलगाम, चंदनवाड़ी, शेषनाग, पंचतरणी से होकर जाता है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को राजभवन में बोर्ड सदस्यों की बैठक की। इसमें यात्रा के शिड्यूल के साथ ही कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें तय हुआ कि कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की वापसी के कारण यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। बैठक में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने पुजारियों का वतेन एक हजार से बढ़ा कर डेढ़ हजार रुपए रोजाना करने का फैसला किया।
Published

और पढ़ें