समाचार मुख्य

एम्स में भरती हुए अमित शाह

ByNI Desk,
Share
एम्स में भरती हुए अमित शाह
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में भरती हुए हैं। शाह को शनिवार देर रात 11 बजे एम्स में भरती किया गया। अगले दिन रविवार को एम्स ने बयान जारी करके कहा कि अमित शाह को संसद के मॉनसून सत्र से पहले पूरे मेडिकल चेकअप के लिए भरती किया गया है। एम्स के बयान में कहा गया है कि एक-दो दिन तक यह चेकअप चलेगा। 30 अगस्त को पोस्ट कोविड केयर से उबरने के दौरान जब उन्हें डिस्चार्ज किया गया था, तभी यह सलाह दी गई थी। इससे पहले शनिवार को खबर आई थी कि अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। गौरतलब है कि 55 साल के अमित शाह को 30 अगस्त को पोस्ट कोविड केयर के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्हें पोस्ट कोविड केयर के लिए 18 अगस्त को एम्स में भरती किया गया था। उस वक्त भी शरीर में दर्द, थकान और चक्कर की शिकायत थी। उससे पहले दो अगस्त को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद वे इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भरती हुए थे।
Published

और पढ़ें