nayaindia शाह के बयान से प्रचार में गरमी - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 | समाचार मुख्य| नया इंडिया|

शाह के बयान से प्रचार में गरमी

नई दिल्ली। दिल्ली में जैसे जैसे चुनाव प्रचार की गरमी बढ़ रही है वैसे वैसे नेताओं के बयानों में भी तल्खी बढ़ रही है। भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीनों शाहीन बाग के मुद्दे पर आक्रामक ढंग से प्रचार कर रहे हैं। भाजपा के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शाहीन बाग को लेकर शनिवार और रविवार को लगातार दो दिन बयान दिया। रविवार को उन्होंने बाबरपुर में कहा कि लोगों को यहां इतनी जोर से ईवीएम का बटन दबाना चाहिए कि करंट शाहीन बाग में लगे।

उनके बयान को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने उनको निशाना बनाया है। केजरीवाल ने उनसे शाहीन बाग पर बयानबाजी बंद करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें शाहीन बाग जाना चाहिए और वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों से रास्ता खाली कराना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन की वजह से आम लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है।

इससे पहले रविवार बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक रैली में नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अमित शाह ने निशाना साधा। उन्होंने कहा- बटन तब इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे। इससे पहले शुक्रवार को भी शाह ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में इसी तरह का बयान दिया था। उन्होंने कहा था- बटन इतनी ताकत से दबाना कि इसके करंट से आठ फरवरी को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी वो जगह छोड़ने पर मजबूर हो जाएं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर निशान साधा। उन्होंने सोमवार को ट्विट किया कि शाहीन बाग महात्मा गांधी के मूल विचार का प्रतिनिधित्व करता है। इससे मुक्ति पाने का मतलब अहिंसा और सत्याग्रह से मुक्ति पाना है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
कांग्रेस की मीडिया टीम राहुल के लिए घातक!
कांग्रेस की मीडिया टीम राहुल के लिए घातक!